Shiv Sena Protests Against Terrorism After Attack in Pahalgam Jammu Kashmir शिवसेना पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए फूंका पुतला, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsShiv Sena Protests Against Terrorism After Attack in Pahalgam Jammu Kashmir

शिवसेना पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए फूंका पुतला

Pilibhit News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुतला फूंककर आक्रोश जताया। जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने हिंदू समाज के एकजुट होने की अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
शिवसेना पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए फूंका पुतला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शिवसेना पदाधिकारियों में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश नजर आया। शहर के गैस चौराहा पर शिवसेना के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शिवसेना जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि हम सभी हिंदू समाज को एकजुट होने की अत्यंत आवश्यकता है।कश्मीर में हुए हमले में आतंकवादियों ने जाति पूछकर नहीं धर्म पूछकर गोली मारी है, जिसके चलते कई निर्दोष लोगों की जानें गई। शिवसेना ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति, जिला मंत्री राजेश मौर्य, जिला मंत्री ऋषभ सिंह, करन कमार शर्मा, शानू, प्रवीण शर्मा, रंजीत कमार, झंडू सिंह, संतोष कुमार, नितिन गुप्ता, अर्जुन कुमार, शादाब, सुरेंद्र, सजल मिश्रा आदि मौजूद रहे। इधर,जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में हुए शहीदों के लिए इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज में दो मिनट का मौन रखाकर श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अखलाक हसन खां समेत शिक्षिकाएं मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।