शामली में आवास विकास योजना लागू हो-घनश्याम दास
Shamli News - पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि शामली में आवास विकास योजना लागू होनी चाहिए। इससे व्यापारियों और नागरिकों को उचित कीमत पर फ्लैट्स मिलेंगे।...

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने शिव चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शामली के आवासीय विकास के लिए शामली में भी उत्तर प्रदेश सरकार की आवास विकास योजना लागू होनी चाहिए। क्योंकि आवास विकास योजना लागू होने पर क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिकों को उचित कीमत पर फ्लैट्स आवंटित हो सकेंगे। जिससे उनके जीवन यापन में चार चांद लग जाएंगे और क्षेत्र के व्यापारीयों व अन्य नागरिकों को इसका लाभ होगा। उन्होंने बताया कि गत दिनों उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त एवं सचिव डा. नीरज शुक्ला के सहारनपुर पहुंचने पर सहारनपुर महानगर के अध्यक्ष मुकदमोहन गोयल के नेतृत्व में एक व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन देकर सहारनपुर में आवास विकास योजना का विस्तार तथा आवास विकास परिसर में व्यापारियों के लिए एक नए व्यापारिक परिसर के निर्माण की मांग के साथ-साथ शामली में भी आवास विकास योजना लागू करने की मांग रखी। मौके पर सुभाष चंद्र धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, राजेश सिंघल, राजेश जैन, रवि संगल, महेश धीमान, वैभव गोयल, अनुज गोयल, ऋषभ जैन, आशापुरी, आशु बत्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।