Honoring Medical Professionals and Paramedics for Outstanding Work in Health Initiatives उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किये गए चिकित्स व पैरामेडिकल, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHonoring Medical Professionals and Paramedics for Outstanding Work in Health Initiatives

उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किये गए चिकित्स व पैरामेडिकल

Kausambi News - सीएमओ कार्यालय के सभागार में चिकित्सकों और पैरामेडिकल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान प्रदान किया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किये गए चिकित्स व पैरामेडिकल

शासन द्वारा संचालित चिकित्सा व्यवस्था समेत विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व पैरामेडिकल को सम्मानित करने के लिए सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की डीएम मधुसूदन हुल्गी ने समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व पैरामेडिकल को सम्मानित करने का निर्देश सीएमओ डॉ. संजय कुमार को दिया था। इस पर सीएमओ ने सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन ब्लाकों के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अंतर्गत कार्य करने वाले चिकित्सक एवं अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वाले हेल्थ वर्करो का सम्मान करने का निर्देश दिया। इस क्रम में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार मे आयोजित हुए इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय चंद्र, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी हिन्द प्रकाश मनी ने संचारी रोग के बारे मे सभी को जागरूक करते हुए बचाव के रास्ते बताये गए। इसके अलावा जिले मे मातृ मृत्यु दर पर रोक लगाने के लिये हाई रिस्क प्रिग्नेंसी के बारे में सबको समझाते गर्भ वाती महिलाओ को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। चिकित्सकों व पैरामेडिकल को जागरूक करने के बाद मंझनपुर तहसील क्षेत्र के सरसवां, कनेली व मंझनपुर ब्लॉक के चिकित्सक डॉ. अरुण केशरवानी, डॉ. सारिक, डॉ. मूर्तजा, डॉ. फ़िरदौश, डॉ. फलक, सीएचओ सोनी, निशि, प्रियंका, कुलदीप, प्रियांश, खुसबू, हेमलता, अंकुश, सुनील, आशा संगनी छाया, पूजा, सुनीता, सविता, एएनएम आशा बहनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके परं डीसीपीएम संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज, डॉ. संजय, डॉ. प्रसून, बीपीएम अवनीश मिश्र, डीइआईसी मैनेजर अवधेश मौर्य, सहायक शोध अधिकारी सूर्य भान सिंह यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।