भवन की बदसूरती पर डीएम हुए नाराज, स्वच्छता के दिए निर्देश
Fatehpur News - -विकास भवन के दफ्तरों में रखरखाव का डीएम ने किया निरीक्षण -विकास भवन के दफ्तरों में रखरखाव का डीएम ने किया निरीक्षण -विकास भवन के दफ्तरों में रखरखाव क

फतेहपुर। विकास भवन में संचालित प्रत्येक दफ्तरों में पहुंचकर डीएम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विभिन्न पटलों पर कार्यरत कर्मियों से जानकारी हासिल किया। भवन की बदसूरती पर नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई के कड़े निर्देश दिया। इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे। गुरूवार को डीएम रविन्द्र सिंह व सीडीओ पवन कुमार मीना ने विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जिला विकास, जिला पंचायत राज, युवा कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला कृषि, आरईएस, जल निगम ग्रामीण, जिला सूचना, प्रोबेशन, जिला समाज कल्याण विकास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पशुपालन, लघु सिंचाई, उद्यान पहुंचकर कार्यरत कर्मियों से पटलों में कार्य की जानकारी ली।
इसके बाद डीआरडीएम पहुंचे, जहां पर दस वर्ष पूर्व बने भवन की बदसूरती पर खफा हुए और व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पत्रावलियों को दुरुस्त व कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। यहां पर डीसी मनरेगा, पीडी शेषमणि सिंह सहित समस्त अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।