आतंकवाद का पुतला फूंका, किया विरोध
Bijnor News - पहलगाम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मालगोदाम तिराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाया। भाजपा नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:45 AM

पहलगाम में आतंकवाद के विरोध में बीजेपी कायकर्ताओं ने मालगोदाम तिराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ता मालगोदाम तिराहे पर जमा हुए और आतंकवाद का पुतला फूंका। नागरिकों ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के विरुद्ध जवाबी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, राजन टंडन गोल्डी, सुधीर भुइयार, नकुल अग्रवाल, राजकिशोर, चौ इशम सिंह,मंगलेश शर्मा, रितेश सेन, राजकुमार प्रजापति आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।