DM Chairs District Road Safety Committee Meeting to Reduce Accidents हेलमेट बिना सीट बेल्ट पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही हो, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Chairs District Road Safety Committee Meeting to Reduce Accidents

हेलमेट बिना सीट बेल्ट पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही हो

Shahjahnpur News - जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुगम बनाने पर जोर दिया। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वाले चालकों के खिलाफ प्रभावी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
हेलमेट बिना सीट बेल्ट पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही हो

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आहुत की गयी। डीएम ने सडक दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया। विगत माह में हुई सडक दुर्घटनाओं के कारणों तथा उनके समाधान पर चर्चा हुई। रोड सेफ्टी अंतर्गत रोड जंक्शन, रोड चौड़ीकरण आदि कार्यों को प्रस्ताव तैयार किए जाए तथा डीएम ने कहा जहां भी आवश्यकता है, वहां पर साइनेज बोर्ड -स्पीड ब्रेकर लगवाएं जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि हेलमेट बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए। पेट्रोल पम्पों पर भी बिना हेल्मेट वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही हो। आईटीएमएस सिस्टम से सीसीटीवी के माध्यम से पेट्रोल पंप जोड़े गए हैं, उन पर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर चालान की कार्यवाही के संबंध में जानकारी तथा उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पेट्रोल पंपों बिना हेलमेट तेल लेने वाले वाहन चालकों पर चालान के कार्यवाही की जाए। शराब की दुकानों पर भी सीसीटीवी के माध्यम से आईटीएमएस सेन्टर से जोड़ा जाए। मुख्य चौराहा एवं मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था अवश्य रहे। सीओ ट्रैफिक द्वारा चिन्हित दुर्घटना सम्भावित स्थलों बण्डा चौराहा, नगरिया मोड तथा अठसलिया मोड पर तत्काल सुधार कार्य कराए जाने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया।डीएम ने कहा कि ई-रिक्शा चलाने वाले नाबालिकों की सघन चेकिंग कर कार्यवाही करें। ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीटवेल्ट एवं ओवरलोडिंग आदि पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सड़को पर कोई भी वाहन खड़ा न होने पाए। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।