कालागढ़ डैम जलाशय से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया
Bijnor News - कालागढ़ डैम से सिंचाई के लिए 5615 क्यूसेक पानी रामगंगा नदी में छोड़ा गया है। विद्युत गृह के माध्यम से पानी की निकासी के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने बताया कि यह...

कालागढ़ स्थित डैम से सिंचाई के लिए रामगंगा नदी में पानी छोड़ा गया है। विद्युत गृह के जरिए पानी की निकासी के चलते इस दौरान बिजली उत्पादन भी किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर सिंचाई के लिए पानी की मांग के चलते रामगंगा डैम से 5615 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है। कानपुर स्थित सिंचाई कार्य मण्डल द्वितीय की मांग पर सिंचाई के लिए डैम जलाशय से पानी की निकासी रामगंगा जल विद्युत गृह के जरिए की जा रही है। जहां से बिजली उत्पादन के बाद सिंचाई के लिए पानी रामगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। डैम से 5615 क्यूसेक पानी की निकासी किए जाने की पुष्टि करते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन नीरज त्यागी ने बताया कि डैम जलाशय से छोड़े जा रहे पानी से बिजली उत्पादन भी किया जा रहा है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि अग्रिम आदेशों तक जलाशय से पानी की निकासी नियमित तौर पर जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।