दुर्गा जागरण में रात भर भक्ति की रस धार बही
Shahjahnpur News - खुदागंज रोड पर आयोजित दुर्गा जागरण में रातभर भक्ति का माहौल रहा। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यजमानों ने पूजा अर्चना के बाद जागरण शुरू किया। पौराणिक झांकियां...

खुदागंज रोड स्थित विवाह स्थल में आयोजित दुर्गा जागरण में रात भर भक्ति की रस धार बही। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। माई के जयकारों से पूरी रात पंडाल गूंजता रहा। देर शाम त्रिपाठी विवाह स्थल में यजमान नीरज कश्यप, धीरज कश्यप, अरुण कश्यप आदि ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद जागरण शुरू हुआ। विंध्याचल जागरण पार्टी समेत आदित्य पंडित, राम कुमार लक्खा, तारिक किशोर, आरती राठौर आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भेंट प्रस्तुत की। श्रोता भाव विभोर होकर माई की जयकार करते रहे। पौराणिक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। मंच संचालन अनुज रुद्रा ने किया। पूरी रात महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जागरण में जुटी रही। सुबह तारा रानी की कथा के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।