दो मई से शुरू होगा ईवीएम का एफएलसी कार्य
-विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्णिया में 02 मई से 21 मई तक ईवीएम मशीनों का फर्स्ट लेवल चेक (एफएलसी) कार्य कराया जाना है। यह प्रक्रिया जिले के समाहरणालय स्थित वेयरहाउस में संपन्न होगी, जहां सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की इस सक्रियता से यह स्पष्ट है कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एफएलसी प्रक्रिया के लिए हैदराबाद से विशेष रूप से 2300 बैलट यूनिट (बीयू), 1700 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 1800 वीवीपैट मशीनें मंगवाई गई हैं। इन मशीनों को सुरक्षित रूप से जिले में लाया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में पहले से ही 2570 बीयू, 1999 सीयू और 2268 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर जिला प्रशासन के पास चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीनें मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि एफएलसी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेंगे । एफएलसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही मतदान केंद्रों पर मशीनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि एफएलसी कार्य के दौरान मशीनों की तकनीकी जांच, सत्यापन और सीलिंग की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान संबंधित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी अनिवार्य रहेगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी प्रकार की शंका की गुंजाइश न रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।