Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTwo Brothers Seriously Injured in Violent Attack Over Minor Dispute
घर पर पथराव कर भाइयों को पीट कर किया लहूलुहान
Shahjahnpur News - मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने दो भाइयों गौरव और मनोज को लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना बहादुरगंज मोहल्ले में हुई, जहाँ आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 03:55 AM

मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर दो भाइयों को लाठी डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बहादुरगंज मोहल्ला के गौरव कश्यप ने बताया कि, बुधवार की रात वह अपने घर पर अपनी बुआ से मकान संबंधी बात कर रहे थे। आरोप है कि, इसी दौरान उनके चचेरे भाई पवन और अमन आ गए और गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके मकान पर पथराव कर घर में घुसकर जमकर मारपीट की। मारपीट में गौरव तथा उसका भाई मनोज लहूलुहान हो गए। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी फरार है पुलिस कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।