लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने सट्टा लिखते हुए दो युवकों को पकड़ा
Shahjahnpur News - पुलिस ने समाजसेवियों की नाराजगी के बाद छापेमारी कर दो युवकों को सट्टा लिखते हुए पकड़ा। पूर्वी मोहल्लों में सट्टा खेलने की कई शिकायतें मिली थीं। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से 35 हजार रुपए और...

समाजसेवियों की नाराजगी के बाद पुलिस ने छापा मार कर दो युवकों को सट्टा लिखते हुए पकड़ा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बीते कई दिनों से नगर के पूर्वी मोहल्लों में कई जगह सट्टा खेल जाने की शिकायतें आ रही थी। सट्टा लगाने के दौरान कई लोग बर्बादी की कगार पर आ गए जिस पर बीते दिनों कई सामाजिक लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई थी। इस मामले में कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि एसआई जयप्रकाश भारती व देवेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ कई जगह छापा मारा। उन्होंने बताया कि मौजमपुर स्थित रोडवेज बस अड्डा पर मोहल्ला नितगंजा निवासी साहिल व मोहल्ला बहादुरगंज निवासी वसीम सट्टा लिखता हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चार सट्टा पर्ची सहित करीब 35 हजार नगद रुपए बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।