Police Crackdown on Betting Two Arrested Amid Social Outrage लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने सट्टा लिखते हुए दो युवकों को पकड़ा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Crackdown on Betting Two Arrested Amid Social Outrage

लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने सट्टा लिखते हुए दो युवकों को पकड़ा

Shahjahnpur News - पुलिस ने समाजसेवियों की नाराजगी के बाद छापेमारी कर दो युवकों को सट्टा लिखते हुए पकड़ा। पूर्वी मोहल्लों में सट्टा खेलने की कई शिकायतें मिली थीं। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से 35 हजार रुपए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने सट्टा लिखते हुए दो युवकों को पकड़ा

समाजसेवियों की नाराजगी के बाद पुलिस ने छापा मार कर दो युवकों को सट्टा लिखते हुए पकड़ा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बीते कई दिनों से नगर के पूर्वी मोहल्लों में कई जगह सट्टा खेल जाने की शिकायतें आ रही थी। सट्टा लगाने के दौरान कई लोग बर्बादी की कगार पर आ गए जिस पर बीते दिनों कई सामाजिक लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई थी। इस मामले में कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि एसआई जयप्रकाश भारती व देवेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ कई जगह छापा मारा। उन्होंने बताया कि मौजमपुर स्थित रोडवेज बस अड्डा पर मोहल्ला नितगंजा निवासी साहिल व मोहल्ला बहादुरगंज निवासी वसीम सट्टा लिखता हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चार सट्टा पर्ची सहित करीब 35 हजार नगद रुपए बरामद हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।