Outrage in Pahalgam After Terror Attack Hindu Organizations Protest and Burn Effigies आतंकी हमले पर हर तरफ गुस्सा, पाकिस्तान का फूंका पुतला , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOutrage in Pahalgam After Terror Attack Hindu Organizations Protest and Burn Effigies

आतंकी हमले पर हर तरफ गुस्सा, पाकिस्तान का फूंका पुतला

Bijnor News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। हिन्दूवादी संगठनों ने नगर पालिका चौक और शास्त्री चौक पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं ने हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले पर हर तरफ गुस्सा, पाकिस्तान का फूंका पुतला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है। हिन्दूवादी संगठनों ने नगर पालिका चौक व शास्त्री चौक पर अलग-अलग पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। गुरुवार को हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने नगर पालिका चौक पर नारेबाजी के दौरान पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका। पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए हिंदू समाज के लोगों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में चरणजीत सिंह, अनुज अग्रवाल, सुधीर सेतिया, मानव सचदेवा, विमल मदान, एकांश महेश्वरी, हितेश तुली, अंकुर गौतम, दीपक गर्ग सभासद, राजवीर सिंह, कुलदीप वाल्मीकि, ललित सैनी, अवनीश निगम, मोहित राजपूत, हनी, माया पाल, पूनम, सचिन राजपूत, अरविंदर सिंह,सार्वेन्द्र गुलाटी, सुरेन्द्र कपूर, अनिल गंभीर, मणि खन्ना, दीपक अरोड़ा, ललित अग्रवाल, नीरज विश्नोई, अभिषेक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

विहिप और बजरंग दल ने श्रद्धांजलि दी

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर पाक समर्थित आतंकवाद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। मृतक हिन्दू तीर्थ यात्रियों को श्रद्वांजलि प्रदान की। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिहाद मानसिकता को चेतावनी दी कि धर्म के आधार पर हिन्दुओं के साथ इस अत्याचार को बंद करें। सरकार से मांग की गई कि पाकिस्तान समर्थित जिहाद को कड़ा जवाब दिया जाए। इस मौके पर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल आशीष बालियान, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सीपी सिंह, अरुण चौधरी, धर्मपाल सिंह, आदित्य चौधरी, अर्चना चौधरी, नितिश त्यागी, रजनीश कुमार, सौरभ शर्मा, सुनील वर्मा, राघव खेड़ा, ज्ञानेश्वर सिंह, अनुज चौधरी, अमित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।