गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मिलन को दी अंतिम विदाई
बड़हिया के जैतपुर निवासी नायब सूबेदार मिलन कुमार, जो आर्मी मेडिकल कोर में एसटीए के पद पर लखनऊ में कार्यरत थे, का निधन हो गया। वह 38 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। असाध्य रोग के कारण उनका निधन एक...

बड़हिया, एक संवाददाता। देश सेवा में वर्षों तक समर्पित रहे प्रखंड के जैतपुर निवासी नायब सूबेदार मिलन कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 38 वर्षीय मिलन कुमार आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में एसटीए (स्पेशल ट्रीटमेंट असस्टिेंट) के पद पर लखनऊ में प्रतिनियुक्त थे। बीते दिनों से अस्वस्थ चल रहे जवान की जांच के उपरांत उन्हें असाध्य रोग से ग्रसित होने की जानकारी मिली थी। जिसके महज एक सप्ताह बाद ही लखनऊ स्थित बेस हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। सकीला देवी और राजेन्द्र सिंह के पुत्र मिलन कुमार अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटे थे। उन्होंने वर्ष 2000 में भारतीय सेना में सेवा देकर देश के प्रति अपनी नष्ठिा और समर्पण की मिसाल पेश की थी। क्षेत्र में इसको लेकर शोक व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।