गलघोंटू बीमारी से बचाने को लगाया टीका
Bulandsehar News - फोटो----7गलघोंटू बीमारी से बचाने को लगाया टीकागलघोंटू बीमारी से बचाने को लगाया टीकागलघोंटू बीमारी से बचाने को लगाया टीकागलघोंटू बीमारी से बचाने को लगा

किशोर-किशोरी समेत युवाओं को डिप्थीरिया (गलघोंटू) बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार से टीकाकरण शुरु कर दिया है। टीकाकरण से छूटे कक्षा पांच से 10 तक के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया है। साथ ही डीआईओएस को पत्र भेजकर टीकाकरण में सहयोग कराने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग 24 अप्रैल से 10 मई तक कक्षा 5 एवं कक्षा 10 तक के टीकाकरण से छूटे छात्रों को टीका लगाएगा। गुरुवार से इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि डिप्थीरिया जिसे गल घोटू के नाम से भी जाना जाता है, एक जानलेवा बीमारी है। जिसमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को इसका शिकार होना पड़ता है। इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण होना जरूरी है। नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र बंसल ने बताया कि डीआईओएस को पत्र भेजकर सभी छात्रों को टीकाकरण कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में टीकाकरण विभाग की प्रशिक्षित टीम पहुंचकर टीकाकरण करेगी। सभी बच्चों को डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।