इटौंजा में स्वच्छता समिति के खाते नहीं खुल पा रहे
Lucknow News - इटौंजा सीएचसी पर एसीएमओ डॉ. मंसूर हसन सिद्दीकी ने निरीक्षण कर ओपीडी और स्वच्छता समिति खातों की प्रगति की जानकारी ली। एएनएम ने बताया कि 68 ग्राम पंचायतों में खाते नहीं खुल पा रहे हैं। एसीएमओ ने बच्चों...

इटौंजा सीएचसी पर गुरुवार को एसीएमओ डॉ. मंसूर हसन सिद्दीकी ने निरीक्षण कर ओपीडी, ग्राम स्वच्छता समिति के खुलने वाले खातों के प्रगति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। एएनएम ने एसीएमओ को बताया कि 68 ग्राम पंचायत में स्वच्छता समिति के खाते नहीं खुल पा रहे हैं। एसीएमओ डॉ. मंसूर हसन सिद्दीकी ने एएनएम व सीएचओ से कहा कि बच्चों की खून की कमी न होने पाए, इसके लिए आयरन सिरप का वितरण जरूर करें। एसीएमओ ने एएनएम, सीएचओ से तमाम सवाल कर बच्चों, गर्भवतियों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी ली। एएनएम व सीएचओ ने बताया कि ग्राम स्वच्छता समिति के खाते 68 ग्राम पंचायत में नहीं खुल पा रहे हैं। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी केवाईसी नहीं कर रहे हैं, जिससे यह कार्य पीछे चल रहा है।
ग्राम पंचायत में स्वच्छता कार्य करने के लिए ग्राम स्वच्छता समिति का खाता खोला जाता है, जिसमें कार्य के लिए धनराशि भेजी जाती है। यह खाता ग्राम प्रधान तथा आशा बहू का संयुक्त खाता होता है। समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी, डीपीएम सतीश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. किसलय बाजपेयी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।