जगनपुर में घुसे बदमाश फायरिंग कर हुए फरार
Shamli News - गांव जगनपुर में एक घर में बदमाश चोरी करने घुसे। उन्होंने घड़ी चुराई और जागने पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। एक युवक ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी भाग गए। पुलिस जांच कर रही है। एक...

गांव जगनपुर में बदमाश चोरी की नियत से घुस गए। एक घर से बदमाशों ने घड़ी चोरी की। जाग होने पर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गांव जगनपुर निवासी जरनैल उर्फ नीटू ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात वह परिवार के साथ घर पर सोया हुआ था। रात करीब ढाई बजे एक नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर घुस आया तथा घर का गेट खोल दिया, जिसके बाद कुल चार बदमाश घर के अंदर घुस गए। इस दौरान उसके चचेरे भाई करनैल की आंख खुल गई तथा उसने एक बदमाश को पकड़ लिया, जिसके बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग की तथा सभी बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इसके अलावा गांव के ही संजीव कुमार ने भी कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि रात्रि में बदमाशों ने घड़ी चोरी कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
------------
दो गुटों में जमकर चली बेल्टें, वीडियो वायरल
कैराना। दो गुटों में विवाद के चलते बीच सड़क पर बेल्टें चल पड़ी। इसका वीडियो वायरल हुआ है।
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों में युवक एक-दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, उनमें बेल्टें भी चल रही हैं। यह वीडियो अलीपुर रोड का बताया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में किसी भी गुट की ओर से कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।