Police Arrests Man with Illegal Firearm and Ammunition अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrests Man with Illegal Firearm and Ammunition

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

Shamli News - पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक व्यक्ति देवदत्त शर्मा उर्फ विकास को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये व्यक्ति पर पूर्व में भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की है। बृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक शिवबहादुर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अगडीपुर पुलिया के पास बाग से पहले एक व्यक्ति को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम देवदत्त शर्मा उर्फ विकास पुत्र रामपाल निवासी गांव टपराना बताया है। पकड़े गये देवदत्त पर पूर्व में भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया अवैध तमंचा कारतूस के साथ देवदत्त शर्मा को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।