Physics Department Hosts Seminar on COMSOL Multiphysics and AI in Physics तकनीक ज्ञान से बना सकते हैं मानव जीवन को सरल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPhysics Department Hosts Seminar on COMSOL Multiphysics and AI in Physics

तकनीक ज्ञान से बना सकते हैं मानव जीवन को सरल

Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। गुरुवार को भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सॉफ्टवेयर एवं एआई के साथ भौतिकी में दक्षता विषय के प्रथम सत्र में जेपी विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
तकनीक ज्ञान से बना सकते हैं मानव जीवन को सरल

गुरुवार को भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित सॉफ्टवेयर एवं एआई के साथ भौतिकी में दक्षता विषय के प्रथम सत्र में जेपी विश्वविद्यालय की डॉ. प्रियंका झा ने कॉमसोल मल्टीफिज़िक्स विषय पर विचार प्रस्तुत किये। द्वितीय सत्र में जेएसएस नोएडा के डॉ. आलोक कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों के लिए कॉमसोल मल्टीफिज़िक्स का प्रयोगात्मक सत्र आयोजित किया, जिसमें प्रतिभागियों ने ऊष्मा स्थानांतरण और संरचनात्मक क्रियाविधि मॉड्यूल्स को कूपल करके एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का मॉडल तैयार करना सीखा। प्राचार्य प्रो. गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी का ज्ञान बहुत आवश्यक है। विभागाध्यक्ष डॉ. यजवेन्द्र कुमार ने कहा कि कॉमसोल मल्टीफिज़िक्स एक ऐसा उपकरण है जो भौतिकी के अध्ययन को प्रयोगात्मक और व्यावहारिक बना देता है। कार्यक्रम में दीक्षित कुमार, पंकज गुप्ता, मयंक शर्मा, सचिन अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह समेत शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।