Manager Attacked and Robbed During Reception Party in Faridabad झगड़े में बीच-बचाव करने आए मैनेजर से मारपीट, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsManager Attacked and Robbed During Reception Party in Faridabad

झगड़े में बीच-बचाव करने आए मैनेजर से मारपीट

फरीदाबाद में वजीरपुर रोड पर एक रिसेप्शन पार्टी के बाहर झगड़े के बीच-बचाव करने पर मैनेजर मुकेश कौशिक पर हमला हुआ। हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन और सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
झगड़े में बीच-बचाव करने आए मैनेजर से मारपीट

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वजीरपुर रोड पर गार्डन में चल रही रिसेप्शन पार्टी के बाहर झगड़े में बीच-बचाव करने से गुस्सा होकर मैनेजर पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर उनका मोबाइल फोन और सोने की चेन लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, राजीव नगर सेक्टर-18 निवासी मुकेश कौशिक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी मे मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 20 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्त अमित के भाई की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने वजीरपुर रोड पर खुशी गार्डन में गए थे। जब वह वहां पहुंचे तो गार्डन के बाहर सुमित कसाना और अन्य लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। वह अपनी गाड़ी को खड़ा कर बीच-बचाव करने चले गए। आरोप है कि इससे गुस्सा होकर सुमित कसाना और उसके 10-15 साथियों ने मैनेजर पर लात-घूंसों और डंडों से हमला शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावर पीड़ित का मोबाइल फोन और सोने की चेन भी छीन ले गए। फाइलों की फीस भी वहां गिर गई। बाद वहां भीड़ जमा होने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को खेड़ी पुल थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।