Development Projects Halted by Government Departments Forest Department Objections and Power Pole Issues विकास कार्यों में सरकारी विभागों का रोड़ा, वन विभाग ने लगाई आपत्ति, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDevelopment Projects Halted by Government Departments Forest Department Objections and Power Pole Issues

विकास कार्यों में सरकारी विभागों का रोड़ा, वन विभाग ने लगाई आपत्ति

Bulandsehar News - -भूड़ चौराहे से एनएच-34 को जोड़ने वाला लिंक हाईवे का काम बंद-भूड़ चौराहे से एनएच-34 को जोड़ने वाला लिंक हाईवे का काम बंद-भूड़ चौराहे से एनएच-34 को जोड़ने वा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
विकास कार्यों में सरकारी विभागों का रोड़ा, वन विभाग ने लगाई आपत्ति

नगर में चल रहे विकास कार्यों में सरकारी विभागों का ही रोड़ा अटक गया है। नेशनल हाईवे से भूड़ चौराहे को जोड़ने वाले लिंक हाईवे के निर्माण पर वन विभाग ने आपत्ति लगा दी है। साथ ही शिकारपुर बाईपास पर बिजली के पोल नहीं हटने से काम बाधित हो गया है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे को भूड़ चौराहे से जोड़ने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये के एस्टीमेट से काम शुरू हुआ। कार्ययोजना के अनुसार एनएच 34 से भूड़ चौराहे तक लगभग दो किलोमीटर रोड फोर लेन होनी थी। साथ ही दोनों नहरों पर पुल का निर्माण भी होना था। निर्माण कार्य के लिए लगभग सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू किया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होते ही बाधा उत्पन्न हो गई। वन विभाग ने इस कार्य में अपनी आपत्ति लगा दी है। बताया जा रहा है कि वन विभाग से एनओसी के लिए ऑन लाइन आवेदन किया गया था, लेकिन वन विभाग ने आपत्ति दर्ज करा दी है। जब तक वन विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता तब तक कार्य शुरू नहीं हो पाएगा। बताते चलें कि एनएच-34 से भूड़ चौराहे तक काफी ट्रेफिक रहता है। यहां से एनएच-334 के साथ-साथ बदायूं, बरेली, संभल, डिबाई, शिकारपुर, स्याना, अनूपशहर के साथ-साथ बुलंदशहर से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के आदि के लिए टे्रफिक चलता है। उधर 57 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे नगर के मुख्य बाईपास चौड़ीकरण का कार्य एक बार फिर से अटक गया है। स्थिति यह है कि बीच-बीच में रोड चौड़ीकरण का कार्य छोड़ दिया गया है और डिवाइडर के लिए भी जमीन खोदकर छोड़ी गई है। वहीं ऊर्जा निगम की ओर से विभिन्न स्थानों से बिजली के तार और खंभों को शिफ्ट नहीं किया गया है। जिसके चलते काम में बाधा उत्पन्न हो रही है।

कोट ---

अनापत्ति के लिए वन विभाग को आवेदन किया गया था, लेकिन आपत्ति लग जाने के कारण फिलहाल काम बंद है। साथ ही शिकारपुर बाईपास पर पोल शिफ्टिंग नहीं होने के कारण काम बाधित हो रहा है।

--- राहुल शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।