World Malaria Day Awareness at Faridabad School Principal Emphasizes Prevention and Political Commitment छात्रों को मलेरिया से बचाव के तरीके बताए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWorld Malaria Day Awareness at Faridabad School Principal Emphasizes Prevention and Political Commitment

छात्रों को मलेरिया से बचाव के तरीके बताए

फरीदाबाद के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने मलेरिया के खतरों और इसके रोकथाम के लिए निरंतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों को मलेरिया से बचाव के तरीके बताए

फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में विद्यार्थियों को विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि यह दिवस विश्व भर में मलेरिया को रोकने और नियंत्रित करने के लिए निरंतर निवेश और निरंतर राजनीतिक प्रतिबद्धता की आवश्यकता का प्रतीक है। इस बीमारी के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर यह दिन मनाया जाता है, जोकि मानव जाति के लिए खतरा बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व मलेरिया दिवस को मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग विषय के तहत चिह्नित किया है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि मलेरिया जल जनित बीमारी है और यह मलेरिया मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से फैलता है। इन मच्छरों में प्लास्मोडियम पैरासाइट पाया जाता है, जो व्यक्ति के रक्त से होकर शरीर में फैलता है।

विशेष कर लीवर में पहुंच कर यह स्थायी हो जाता है। इसके बाद वह लाल रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करने लगता है। इस से लाल रक्त कोशिकाओं के परजीवी कई गुना बढ़ जाते हैं। मलेरिया के कुछ लक्षण कोरोना से मिलते जुलते हैं मलेरिया होने पर बुखार आना, घबराहट होना, सिरदर्द, हाथ पैर में दर्द, कमजोरी आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इस दौरान प्राध्यापिका ममता, सुशीला, सरिता, दीपांजलि, पी टी आई दिनेश और छात्र छात्राओं ने मलेरिया की गंभीरता को समझने और इस से बचाव का संदेश देते हुए स्वच्छता रखने, पानी को न ठहरने देने एवम शरीर के सभी अंगों को ढक कर रखने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।