खगड़िया: ट्रेनों में जांच अभियान, संदिग्धों पर नजर
खगड़िया के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले के बाद, रेल पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड में आकर जांच अभियान शुरू किया। गुरुवार को ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर गहन चेकिंग की गई, जबकि संदिग्ध गतिविधियों पर...

खगड़िया। पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद रेल पुलिस भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट होकर जांच अभियान चला रही है। गुरुवार को ट्रेनों से लेकर प्लेटफॉर्म पर मानसी आरपीएफ और जीआरपी एचएमडी के साथ गहन चेकिंग की। रात में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरी अलर्ट मोड होकर जांच कर रही थी। खगड़िया स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में विस्फोटक सामानों की जांच की गई। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखा जा रही थी। प्लेटफॉर्म पर भी रेल पुलिस नजर रख रही है। सुबह से ही रेल पुलिस सख्त जांच चला रही है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गहन जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।