Prime Minister Distributes First Installment of PM Awas Yojana to 550 Beneficiaries in Muzaffarpur जिले के 550 आवास लाभुकों को प्रधानमंत्री ने दी योजना की राशि, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPrime Minister Distributes First Installment of PM Awas Yojana to 550 Beneficiaries in Muzaffarpur

जिले के 550 आवास लाभुकों को प्रधानमंत्री ने दी योजना की राशि

प्रधानमंत्री ने मधुबनी में पीएम आवास योजना के लाभुकों को पहली किस्त सौंपी। मुजफ्फरपुर जिले से 550 लाभुकों के बैंक खातों में राशि भेजी गई। चयनित लाभुकों में पारू और मड़वन प्रखंड के लोग शामिल हैं। शेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 550 आवास लाभुकों को प्रधानमंत्री ने दी योजना की राशि

मुजफ्फरपुर, वसं। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से चयनित पीएम आवास योजना के लाभुकों को योजना की पहली किस्त सौंपी। इनमें मुजफ्फरपुर जिले से भी 550 लाभुकों के बैंक खातों में पहली किस्त की राशि भेजी गई।

डीआरडीए के निदेशक अभिजीत कुमार चौधरी ने बताया कि दो प्रखंडों से इन लाभुकों का चयन किया गया था। इसमें पारू प्रखंड से 95 लाभुकों के नाम सूची में थे। शेष 455 लाभुकों का चयन मड़वन प्रखंड से हुआ था। इन सभी को प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन तरीके से राशि सौंपी।

उन्होंने कहा कि शेष प्रखंडों से चयनित लाभुकों को भी जल्द ही जिला स्तर पर होनेवाले कार्यक्रम में राशि सौंपी जाएगी। आवास विहीन अन्य लोगों को उन्होंने धैर्य रखने की सलाह दी। कहा कि जिले में आवास से वंचित लोगों की पहचान के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। 30 अप्रैल तक चलनेवाले इस अभियान के तहत अभी तक 3.65 लाख लोगों की पहचान की जा चुकी है। अब विशेष कैंप और ग्रामसभा बुलाकर इनको आवास योजनाओं से आच्छादित करने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।