वीकेएसयू : स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा दो मई से होगी
-दस मई तक दो पालियों में ली जायेगी सेमेस्टर टू की परीक्षा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की परीक्षा अगले माह मई में ली जायेगी। विवि ने परीक्षा के आयोजन को लेकर ...

-दस मई तक दो पालियों में ली जायेगी सेमेस्टर टू की परीक्षा -गर्मी छुट्टी से पहले ली जा रही परीक्षा, 82 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल -विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा का प्रोग्राम आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की परीक्षा अगले माह मई में ली जायेगी। विवि ने परीक्षा के आयोजन को लेकर गुरुवार को प्रोग्राम जारी कर दिया। सत्र को नियमित रखने के लिए गर्मी छुट्टी के पहले परीक्षा ली जा रही है। मालूम हो कि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर टू की परीक्षा दो से दस मई तक ली जायेगी। बता दें कि परीक्षा में करीब 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार केंद्र भी अधिक बनाये जायेंगे। मालूम हो कि सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म भरा गया है। दो पालियों में होगी परीक्षा स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी। पहली पाली सुबह दस से एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ली जायेगी। इस बार प्रोग्राम सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार निकाला गया है। पहली पाली में कला विषय के सामाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय के विषयों के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में विज्ञान और कॉमर्स संकाय के विषयों के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जायेगी। इस बार बनाये जायेंगे 65 केंद्र स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा नये पैटर्न के अनुरूप होगी। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से केंद्र की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा को ले 65 केंद्र बनाये जायेंगे। इस बार किसी-किसी संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रहेगी। कुल छह विषयों की होनी है परीक्षा स्नातक सेमेस्टर टू में 70 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा होनी है। 30 अंकों की आंतरिक परीक्षा कॉलेज में ली जानी है। आंतरिक परीक्षा अधिकतर जगहों पर ली जा चुकी है। कुछ जगहों पर आंतरिक परीक्षा होनी बाकी है। सैद्धांतिक परीक्षा में कुल छह विषयों की परीक्षा आयोजित होनी है। विद्यार्थियों को मेजर कोर्स के साथ माइनर विषय, एवीलिटी इहांसमेंट कोर्स, मल्टी डिस्प्लीनरी,स्किल इहांसमेंट, वैल्यू एडेड कोर्स में उनके द्वारा चयनित विषय की परीक्षा देनी है। प्रायोगिक परीक्षा को ले निर्देश सैद्धांतिक परीक्षा के प्रोग्राम के साथ प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी जारी की गयी है। प्रायोगिक परीक्षा 30 अप्रैल तक संबंधित कॉलेजों में होगी। प्रायोगिक परीक्षा का पोर्टल पर अपलोड करना है। बताया जाता है कि जिन कॉलेजों में आंतरिक परीक्षा नहीं हुई है, वहां प्रायोगिक परीक्षा के साथ ही 30 अप्रैल तक लिया जायेगा। साथ ही अंक दो मई तक परीक्षा विभाग को भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।