Aligarh Commissioner Inspects Development Projects Expresses Discontent Over Delayed Critical Care Unit क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण में देरी पर भड़कीं कमिश्नर, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAligarh Commissioner Inspects Development Projects Expresses Discontent Over Delayed Critical Care Unit

क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण में देरी पर भड़कीं कमिश्नर

Agra News - कमिश्नर संगीता सिंह ने डीएम मेधा रूपम के साथ विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में 50 बैड की क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 24 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण में देरी पर भड़कीं कमिश्नर

कमिश्नर अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह ने गुरुवार को यहां डीएम मेधा रूपम के साथ विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में पचास बैड की क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था के लोगों से सख्त लहजे में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कासगंज शहर के प्रभुपार्क के जीर्णोद्धार और पार्क में ओपेन जिम बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने इस दौरान सोरों में आसरा योजना से बने आवासीय भवनों का भी जायजा लिया। कमिश्नर संगीता सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 बैड क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया। कहा कि इस परियोजनाओं के लिए जून 2025 तक का समय था, जो कि अभी एक वर्ष तक पूरा होता नहीं दिख रहा है। नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था को निर्देश दिएI अंदर आने का रास्ता और रेम्प की दूरी पर भी संबंधित को निर्देश दिए।

एक रूम पर स्टीकर लेबर रूम लिखा था, उन्होंने समझाया कि जननी सुरक्षा योजना बराबर बिल्डिंग में चल रही है, इसे तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा फ्रैक्चर, रोड एक्सीडेंट, ट्रॉमा, सर की चोट, हृदय रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए तुरंत उपचार की व्यवस्था होनी चाहिए। ओटी की व्यवस्था भी हो व ऑक्सीजन पाइपलाइन हर बैड पर मिलनी चाहिए। कमिश्नर ने एडीएम राकेश पटेल व सीएमएस डा.संजीव सक्सैना को निर्देश दिये कि, प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक कर ट्रामा सेंटर को उपयोगी रूप से तैयार करवाएं। कहीं बाद में कमियां न रहे। हर तीन महीने में अन्य संस्थाओं द्वारा इसकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।