Maruti ertiga is Best selling MPVs in FY2025, Every second MPV sold by Maruti Suzuki लगातार 6वीं बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बना ये मॉडल; इस कंपनी की भी बल्ले-बल्ले, हर दूसरी MPV इसकी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti ertiga is Best selling MPVs in FY2025, Every second MPV sold by Maruti Suzuki

लगातार 6वीं बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बना ये मॉडल; इस कंपनी की भी बल्ले-बल्ले, हर दूसरी MPV इसकी

फाइनेंशियल इयर 2025 में मारुति की 7-सीटर अर्टिगा बेस्ट सेलिंग मॉडल बनकर उभरी है। इतना ही नहीं एमपीवी बिक्री में हर दूसरी एमपीवी मारुति सुजुकी की है। आइए नीचे दी गई लिस्ट देखते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
लगातार 6वीं बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बना ये मॉडल; इस कंपनी की भी बल्ले-बल्ले, हर दूसरी MPV इसकी

भारत में हर साल लाखों लोग कार खरीदते हैं, लेकिन अगर बात करें MPV (Multi-Purpose Vehicle) सेगमेंट की, तो FY2025 में लगभग 4.5 लाख MPVs बिकीं, जो कुल पैसेंजर कारों की बिक्री का करीब 10% हिस्सा है। MPV सेगमेंट की खासियत है, ज्यादा जगह, आरामदायक सफर और फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन। यही वजह है कि छुट्टियों में रोड ट्रिप करने वाले परिवारों के लिए ये कारें हॉट फेवरेट बनी हुई हैं। सबसे दिलचस्प बात? हर दूसरी MPV जो इस साल बिकी, वो मारुति सुजुकी की थी।

ये भी पढ़ें:ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

1 मारुति अर्टिगा – MPVs की रानी

बिक्री: 1,90,974 यूनिट्स

वृद्धि: 28%

पोजिशन: लगातार 6वीं बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV

अर्टिगा ने मारुति को FY2025 में जबरदस्त मुनाफा दिलाया। पेट्रोल और CNG दोनों में उपलब्ध ये गाड़ी, हर मिडल क्लास फैमिली का ड्रीम बनी हुई है।

इतना ही नहीं, यह भारत की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही – सिर्फ WagonR, Tata Punch और Hyundai Creta इसके आगे थीं।

मॉडलFY2025 बिक्रीबाजार हिस्सेदारी (%)FY2024 बिक्रीवार्षिक वृद्धि (%)
मारुति अर्टिगा1,90,97442.61%1,49,75727.52%
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा + हाइक्रॉस1,07,20423.92%98,1089.27%
किआ कैरेंस64,60914.41%63,1672.28%
मारुति XL637,1118.28%45,130-17.77%
टोयोटा रुमियन21,8784.88%5,973266.28%
रेनॉल्ट ट्राइबर19,9054.44%22,446-11.32%
मारुति इनविक्टो4,0360.90%4,598-12.22%
किआ कार्निवल1,3610.30%----
टोयोटा वेलफायर1,1550.26%400188.75%
कुल4,48,233100%3,89,57915.06%

2-टोयोटा इनोवा (क्रिस्टा और हाइक्रॉस)

बिक्री: 1,07,204 यूनिट्स

वृद्धि: 9%

इनोवा हमेशा से इंडियन मार्केट की प्रीमियम MPV मानी जाती रही है। खासकर हाHybrid Hycross वैरिएंट की डिमांड बहुत ज्यादा रही। FY2025 में Toyota ने रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा गाड़ियाँ बेचीं और Innova इसका बड़ा हिस्सा रही।

3-किआ कैरेंस – स्पेस का बादशाह

बिक्री: 64,609 यूनिट्स

वृद्धि: 2%

किआ कैरेंस (Kia Carens) उन लोगों के लिए है जो एक प्रीमियम लुक वाली, बड़ी और आरामदायक MPV चाहते हैं। इसकी बिक्री थोड़ी धीमी रही क्योंकि नया मॉडल और इलेक्ट्रिक कैरेंस जल्द ही आने वाली है।

4-मारुति XL6 – थोड़ा प्रीमियम, थोड़ा डाउन

बिक्री: 37,111 यूनिट्स

घटाव: 18%

अर्टिगा (Ertiga) का प्रीमियम वर्जन XL6 इस बार थोड़ी पीछे रही। शायद ग्राहक वही फीचर्स सस्ती Ertiga में ही लेकर खुश हो गए।

5-टोयोटा रुमियन की बिक्री में जबरदस्त उछाल

बिक्री: 21,878 यूनिट्स

वृद्धि: 266%

अर्टिगा (Ertiga) की टोयोटा-बैज वाली जुड़वा कार Rumion ने FY2025 में भारी उछाल मारी। इसकी कीमत और भरोसेमंद इंजन इसे मिड-बजट खरीदारों के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाते हैं।

6-रेनो ट्राइबर – किफायती, पर कमजोर

बिक्री: 19,905 यूनिट्स

घटाव: 11%

रेनो ट्राइबर (Triber) सस्ती और कॉम्पैक्ट MPV है, लेकिन इसका कमजोर इंजन और फीचर्स की कमी इसके खिलाफ गए। फेसलिफ्ट आने वाली है, तो बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।

7-मारुति इन्विक्टो – प्रीमियम लेकिन धीमी

बिक्री: 4,036 यूनिट्स

घटाव: 12%

इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) पर आधारित इन्विक्टो (Invicto) केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में आती है। कीमत ज्यादा है, पर सेगमेंट के हिसाब से इसे अब तक उतनी पहचान नहीं मिल पाई है।

8-किआ कार्निवल – लग्जरी में क्लास

बिक्री: 1,361 यूनिट्स (6 महीनों में)

कीमत: 63.91 लाख (एक्स-शोरूम)

किआ कार्निवल (Carnival) ने लग्जरी और कम्फर्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसकी ऊँची कीमत ने इसे सीमित ग्राहकों तक ही सीमित रखा।

9-टोयोटा वेलफायर – करोड़ों में भी बिकी!

बिक्री: 1,155 यूनिट्स

वृद्धि: 189%

कीमत: 1.22 करोड़ – 1.33 करोड़ (एक्स-शोरूम)

टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) ने दिखा दिया कि लग्ज़री का कोई मुकाबला नहीं! बेहद प्रीमियम सीट्स, हाईब्रिड सिस्टम और शानदार कम्फर्ट – इस कार में सबकुछ है। इतने ऊँचे प्राइस टैग के बावजूद इसकी बिक्री ने सबको चौंका दिया।

ये भी पढ़ें:सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे

FY2025 रहा MPVs के लिए शानदार साल

MPV सेगमेंट में मारुति का दबदबा तो रहा ही, लेकिन टोयोटा, किया और रेनो जैसे ब्रांड्स ने भी अपनी पकड़ मजबूत की। सबसे खास बात है कि भारत का खरीदार अब फैमिली, कम्फर्ट और माइलेज को प्राथमिकता दे रहा है, यही MPVs को फिर से पॉपुलर बना रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।