Maruti e Vitara To Be Sold With 10 Year Warranty In Select Markets ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी, खूब चलेगी बैटरी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti e Vitara To Be Sold With 10 Year Warranty In Select Markets

ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी, खूब चलेगी बैटरी

  • मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा SUV का इंतजार सभी को है। ऐसे में सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करके डिलीवरी की घोषणा कर दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी, खूब चलेगी बैटरी

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा SUV का इंतजार सभी को है। ऐसे में सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करके डिलीवरी की घोषणा कर दी है। जैसे, कंपी सबसे पहले यूके और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों में ई-विटारा को सेल करेगी। इतना ही नहीं, कंपनी अपने इस मॉडल पर 10 साल की वारंटी भी देगी। आमतौर पर, सुजुकी यूरोपीय बाजारों में अपनी कारों पर 3 साल या 100,000 किमी या फिर 6 साल या 150,000 किमी की वारंटी देती है। ई विटारा के लिए कंपनी ने अपनी इस वारंटी पॉलिसी को चेंज किया है। इससे ये साफ होता है कि ई-विटारा की बैटरी पर 10 साल की वारंटी मिल सकती है।

10 साल की वारंटी से इस बात का भी पता चलता है कि सुजुकी इस कार के डिजाइन की विश्वसनीयता और स्थायित्व में कितना विश्वास जता रही है। हालांकि, इसने अभी तक अधिकतम माइलेज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस पर 200,000 किमी की वारंटी मिल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। सुजुकी के आत्मविश्वास के नए स्तर का श्रेय BYD-सोर्स्ड 'ब्लेड' बैटरियों को दिया जा सकता है जिसमें LFP सेल होते हैं, जो अपनी सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाली प्रकृति के लिए प्रसिद्ध हैं। मारुति सुजुकी ने अभी तक ई विटारा के लिए वारंटी विवरण का खुलासा नहीं किया है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 22.24 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG ZS EV

MG ZS EV

₹ 18.98 - 26.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:इस कंपनी की SUVs ग्राहकों को जमकर पसंद आईं, हर 3 में से 2 मॉडल यही रहे

मारुति सुजुकी ई-विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतें
मारुति सुजुकी ई विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतों की बात करें तो सिग्मा (49kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपए होगा। डेल्टा (49kWh) की कीमत करीब 19.50 लाख रुपए होगा। जेटा (49kWh) की कीमत करीब 21 लाख रुपए होगा। जेटा (61kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 22.50 लाख रुपए होगा। वहीं, अल्फा (61kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपए होगी। सिर्फ जेटा को दोनों बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

मारुति ई-विटारा के कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी ई-विटारा को 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। इसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। 6 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और ऑपुलेंट रेड शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ और ए-पिलर और बी-पिलर मिलेंगे। साथ ही, कंट्रास्टिंग आर्कटिक व्हाइट, लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑपुलेंट रेड कलर ऑप्शन शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:हुंडई ने बनाई कमाल की टेक्नोलॉजी, अब हाइब्रिड कार 45% ज्यादा देगी माइलेज

मारुति ई-विटारा के फीचर्स की हाइलाइट्स
मारुति ई-विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप और टेल-लाइट्स, 18-इंच के व्हील, ग्रिल पर एक्टिव एयर वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इनफिनिटी बाय हरमन ऑडियो सिस्टम, इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और स्प्लिट (60:40) रियर सीटें, ड्राइव मोड (ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट), स्नो मोड, वन-पैडल ड्राइविंग और रीजन मोड शामिल हैं।

मारुति ई-विटारा सेफ्टी किट
अब बात करें मारुति ई-विटारा के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें लेवल 2 ADAS सूट जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ इसमें 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो-होल्ड फक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एग्जॉस्ट व्हीकल अलार्म सिस्टम (AVAS) - पैदल यात्रियों के लिए शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।