Body of Missing Man Found in Forest After 22 Days Eaten by Wild Animals 22 दिन से लापता युवक का जंगल में शव बरामद, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsBody of Missing Man Found in Forest After 22 Days Eaten by Wild Animals

22 दिन से लापता युवक का जंगल में शव बरामद

Chitrakoot News - चित्रकूट के मड़ैयन गांव के लवलेश यादव 1 अप्रैल को लापता हुए थे। 22 दिनों की खोजबीन के बाद उनका शव भैरम बाबा के जंगल में मिला, जिसे जंगली जानवरों ने नोंच लिया था। लवलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 24 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
22 दिन से लापता युवक का जंगल में शव बरामद

चित्रकूट। संवाददाता बहिल पुरवा थाना क्षेत्र के मड़ैयन गांव के मजरा सेहरिन से पिछले 22 दिन पहले लापता हुए युवक का शव जंगल में बरामद हुआ है। शव को जंगली जानवरों ने नोंचकर खाया है।

सेहरिन निवासी 35 वर्षीय लवलेश यादव बीते एक अप्रैल को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। कहीं पता न चलने के बाद परिजनों ने 12 अप्रैल को थाने में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद भी लगातार परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। बुधवार की शाम करीब छह बजे लवलेश का शव भैरम बाबा के जंगल में झाड़ियों के नीचे पड़ा मिला। शव को जंगली जानवरों ने भी नोंचकर खाया है। परिजनों ने मौके में मिली लवलेश की लाठी व कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की। मृतक के भाई राजाभइया ने बताया कि लवलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त और दिव्यांग भी था। प्रतीत हो रहा है कि लवलेश जंगल की तरफ घूमने निकला और दिव्यांग होने की वजह से झाड़ियों में फंस गया होगा। इसके बाद वह निकल नहीं पाया। प्रभारी निरीक्षक बहिल पुरवा आशुतोष तिवारी का कहना है कि लवलेश की शादी हो गई थी, लेकिन उसकी पत्नी ने बाद में उसे छोड़ दिया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।