मानक विहीन कार्य का पूर्व विधायक ने सीएम से की शिकायत
Balrampur News - पचपेड़वा के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री को शिकायत की है कि राप्ती मुख्य नहर पर ब्रिक सोलिंग कार्य में भारी अनियमितता हो रही है। ठेकेदार मानकों का पालन नहीं कर रहा है और पीले ईट का...

पचपेड़वा, संवाददाता। राप्ती मुख्य नहर पर ब्रिक सोलिंग कार्य में अनियमितता की शिकायत पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने बताया कि राप्ती मुख्य नहर के विभिन्न जगहों पर पुलों के अप्रोच मार्ग पर ब्रिक सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें भारी अनियमितता की जा रही है। उन्होंने बताया कि नीचे लोकल सेंड डालकर रोलर चलाकर सोलिंग बिछाना चाहिए, लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है। मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि निर्माण में पीले ईट का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी जांच कराने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। इस सम्बन्ध में राप्ती मुख्य नहर के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सभी कार्य मानक के अनुरूप किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।