Grand Procession of Baba Khatu Shyam Devotees Celebrate with Flags and Hymns अमांपुर में निकली बाबा बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGrand Procession of Baba Khatu Shyam Devotees Celebrate with Flags and Hymns

अमांपुर में निकली बाबा बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा

Agra News - गुरुवार को बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर थिरकते हुए दिखाई दिए। यात्रा में 51 ध्वज शामिल थे और श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की। यह यात्रा प्राचीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 24 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
अमांपुर में निकली बाबा बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा

गुरुवार को बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में ध्वज लिए श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर थिरकते हुए दिखाई दिए। कस्बा में भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा पर पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा में बाबा खाटू श्याम के 51 ध्वज शामिल किए गए। इन ध्वजों को महिला व पुरुष श्रद्धालु हाथों में थामे हुए थे। निशान यात्रा कालेज रोड स्थित प्राचीन देवी मंदिर से प्रारंभ होकर बारहद्वारी, घंटाघर, सर्राफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, गुड़मंडी होते हुए शिव मंदिर पर जाकर संपंन हुई। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा के डोला पर पुष्पवर्षा की। साथ ही बाबा के भजनों की धुनों पर थिरकते हुए दिखाई दिए। इस दौरान राकेश पाराशर, केशवदेव गुप्ता, विजयप्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, सोनू गुप्ता, संजीव माहेश्वरी, अश्वनी सर्राफ, गौरव गुप्ता, श्यामू सर्राफ, शिवम गुप्ता, पवन गुप्ता, हर्ष गुप्ता, अंशू गुप्ता, वीरेश कुमार, राजू गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अभिषेक सर्राफ, दीपक गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, कन्हैया माहेश्वरी, अनमोल गुप्ता, मनु गुप्ता, सोनू गुप्ता, कान्हा गुप्ता, रिषभ गुप्ता समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।