सीएम युवा उद्यमी योजना में धीमी प्रगति पर डीएम नाराज
Balia News - बलिया में, डीएम प्रवीण सिंह लक्षकार ने सीएम युवा उद्यमी योजना की खराब स्थिति पर गंभीरता दिखाई। बैंकर्स के साथ बैठक में उन्होंने लंबित 112 ऋण आवेदनों के त्वरित वितरण की आवश्यकता जताई और सभी बैंकों में...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम युवा उद्यमी योजना में जिले की खराब स्थिति पर डीएम प्रवीण सिंह लक्षकार गंभीर हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैंकवार समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराज़गी जतायी। सभी बैंकर्स को लंबित ऋण आवेदनों को निस्तारित करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम युवा उद्यमी योजना की खराब स्थिति पर ‘हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में ही ‘युवाओं को उद्यमी बनाने की रेस में पीछे छूट गया पूर्वांचल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद गुरुवार को डीएम ने इसकी समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स से कहा कि स्वीकृत 112 ऋण आवेदनों, जो वितरण के लिए लंबित है, का शीघ्र वितरण कर दें। हिदायत दी कि ऋण आवेदनों को अनावश्यक निरस्त न किया जाय। गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्वीकृत ऋण आवेदनों का विवरण पोर्टल पर अपडेट रखने को भी कहा।
समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों में 661 ऋण आवेदन लंबित पाए गए। इसमें एक्सिस बैंक में चार, बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 41, बैंक ऑफ़ इंडिया में सात, बड़ौदा-यूपी ग्रामीण बैंक में 56, केनरा बैंक में 13 , सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में 17, एचडीएफसी बैंक में 100, इंडियन बैंक में 35, पंजाब नेशनल बैंक में 65, स्टेट बैंक आफ इंडिया में 251 तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया में 63 ऋण आवेदन लंबित हैं। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा, एलडीएम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।