बच्चा के जन्म के दो दिन बाद महिला की मौत,मातम
सहसौल पंचायत के तीनधारा गांव में चंपा देवी की मौत से कोहराम मच गया। 20 अप्रैल को प्रसव के लिए अस्पताल लाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। कई बार रेफर करने के बावजूद चंपा की मौत हो गई। उनका पति हैदराबाद...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सहसौल पंचायत अन्तर्गत तीनधारा गांव में गुरुवार की सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब दो दिन पहले अपने पुत्र को जन्म देने वाली 20 वर्षीय जच्चा चंपा देवी की मौत की सूचना मिली। परिजन ने बताया कि बीते 20 अप्रैल को तीनधारा गांव निवासी वसंत सादा कि पत्नी चंपा देवी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गांव के ही आशा कार्यकर्ता रूणा देवी को बुलाकर प्रसव के लिए सीएचसी सोनवर्षा राज लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने समुचित इलाज के लिए सदर थाना सहरसा रेफर कर दिया। रेफर करने के उपरांत सोनवर्षा राज मुख्य बाजार के एक अस्पताल में मरीज को भर्ती करा दिया गया। जहां आपरेशन के बाद महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। लेकिनउसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहाँ से चिकित्सक ने मरीज की स्थिति चिंताजनक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहाँ से भी रेफर करने पर परिजन उसे सहरसा में निजी क्लिनिक में भर्ती कर दिया। जहां उसकी गुरुवार को मौत हो गयी। मृतक का पति हैदराबाद में मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं। मृतक को पहले से एक दो वर्षीय पुत्री है। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डाँ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि आशा की संलिप्तता व निजी क्लीनिक का जांच कर समुचित कारवाई किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।