FIR Filed Against Education Department Officials in Lakhisarai for Corruption तीन पूर्व जेई पर टाउन थाने में केस, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFIR Filed Against Education Department Officials in Lakhisarai for Corruption

तीन पूर्व जेई पर टाउन थाने में केस

लखीसराय में शक्षिा विभाग के तीन पूर्व जेई पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूची में से एक विशेष नाम की संचिका उपलब्ध नहीं कराई। यह मामला विभाग में हड़कंप मचाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 25 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
तीन पूर्व जेई पर टाउन थाने में केस

लखीसराय। शक्षिा विभाग के डीपीओ स्थापना सह योजना एवं लेखा के द्वारा गुरुवार को विभाग के तीन पूर्व जेई पर टाउन थाना में केस दर्ज कराया गया है। डीपीओ ने शक्षिा विभाग में कार्यरत तत्कालीन कनीय प्रबंधक अभय पाल, देव कुमार और बंटी कुमार सिंह के विरूद्ध टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। अभय पाल और बंटी कुमार सिंह का घर पटना जिला के विहटा थाना क्षेत्र के विशनपुरा निवासी हैं, जबकि पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड, वार्ड नंबर 11 के देव कुमार निवासी हैं। तीनों तकनीकी कनीय प्रबंधक पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए सूची में से एक विशेष नाम की संचिका उपलब्ध नहीं कराने का आरोप है। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूची से जुड़े एक नाम की संचिका को उपलब्ध न कराने को षड्यंत्र के तहत गायब करने या नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। ज्ञात हो कि तीनों तकनीकी कनीय पदाधिकारी से डीपीओ द्वारा किए गए शोकॉज एवं संचिका उपलब्ध नहीं कराए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की खबर हन्दिुस्तान अखबार ने सोमवार 21 अप्रैल को शक्षिा विभाग खोज रहा एक नाम, कर्मियों से शोकॉज शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। प्राथमिकी के बाद शक्षिा विभाग में हड़कंप मचना शुरू हो गया है। शक्षिा विभाग में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर हलचल मची हुई है। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि शक्षिा विभाग में अनियमितता और गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार अनियमितता के खुलासे हो चुके हैं। फिलहाल विभाग की कार्रवाई से शक्षिा विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।