आज आएगा यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट
Pilibhit News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को 12:30 बजे घोषित होगा। सचिव भगवती सिंह ने आदेश जारी किया। रिजल्ट यूपीएमएसपी और डिजिलॉकर की वेबसाइट पर देखा जा...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। इस संबंध में परिषद के सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा परिणाम घोषित होने का आदेश जारी कर दिया है। परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन और डिजिलॉकर की वेबसाइट रिजल्टस डॉट डिजिलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन पर देखा जा सकता है। डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल 25 अप्रैल को घोषित होगा। बता दें कि जनपद में हाईस्कूल पहली पाली में कुल 22523 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 21066 उपस्थित और 1457 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में एक परीक्षार्थी उपस्थित रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट दूसरी पाली में कुल 18978 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 18053 उपस्थित और 925 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दोनों में कुल 39119 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनके भाग्य का फैसला आज होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।