Medical College Biochemistry Exhibition Showcases Student Creativity in Health Journey बायोकेमिस्ट्री मॉडल प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMedical College Biochemistry Exhibition Showcases Student Creativity in Health Journey

बायोकेमिस्ट्री मॉडल प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा

Pilibhit News - मेडिकल कॉलेज में बायोकेमिस्ट्री मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जीवन की रासायनिक जुगलबंदी और स्वास्थ्य की ओर यात्रा पर ध्यान केंद्रित किया गया। डॉ. शिखा सक्सेना और प्रधानाचार्या डॉ. संगीता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
बायोकेमिस्ट्री मॉडल प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा

मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत बायोकेमिस्ट्री मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जीवन की रासायनिक जुगलबंदी: स्वास्थ्य की ओर एक यात्रा विषय यात्रा पर आयोजित प्रदर्शनी में शरीर की जटिल प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने वाले जटिल तंत्रों का प्रदर्शन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सक्सेना ने कहा कि मेडिकल छात्रों ने बहुत अच्छी रचनात्मकता प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां मेडिकल कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। मेडिकल छात्रों को क्लिनिकल परिदृश्यों से जोड़ने में मदद करेंगी। प्रदर्शनी में विजेता पहला स्थान टीम नौ को शिशिर, श्रेया, सिद्धांत, स्नेहा, सोमदत्त, सौरभ, सुहानी, तजल्ली, तनिष्क को व दूसरे स्थान पर झलक, कैफ, काजल, मानव, तनिष्का, कीर्ति, खुशी, किरन को मिला। प्रधानाचार्या डा.संगीता अनेजा ने सभी होनहारों को सराहा। बायोकेमिस्ट्री विभाग के संकाय सदस्यों डॉ ज्योति, डॉ सतीश , डॉ प्रियंका, पवन, अभिषेक ने विशेष योगदान दिया। डॉ गिरीश अनेजा, डॉ जगदंबा शरण, डॉ अरुण सिंह, डॉ श्रेयसी वक्ष, डॉ गोपाल, डॉ पी सी श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिंह, डॉ दीपिका वर्मा, डॉ मुकेश, डॉ वारालक्ष्मी, डॉ कमलेश, डॉ पंकज, डॉ पूजा, डॉ मानसी, डॉ मधुबाला, डॉ खिलिका, डॉ परीक्षित, डॉ शकील आदि ने इस कार्यक्रम में छात्रों का बढ़ चढ़ के मूल्यांकन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।