शहर में मिलेगा ओपन जिम का भी लाभ, कई योजनाओं को स्वीकृति
लखीसराय नगर परिषद की बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ओपन जिम लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही संविदाकर्मियों के वेतन में वृद्धि और चापाकल मरम्मती का काम भी स्वीकृत किया गया। बैठक में कुछ...

लखीसराय। शहर के पुरानी बाजार छोटी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित नगर परिषद कार्यालय के सभापति कक्ष में गुरुवार को सभापति अरविंद पासवान के अध्यक्षता में नगर परिषद सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से शहर के सभी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल का चयन कर ओपन जिम लगाने के साथ विभन्नि विकास योजना की स्वीकृति के साथ दो चहेते संविदाकर्मी एक महिला एक पुरुष का वेतन वृद्धि करने का भी नर्णिय लिया गया। गर्मी को देखते हुए शहर के सभी बंद पड़े चापाकल मरम्मती का भी नर्णिय लिया गया। बाहरी लोगों के सुविधा के लिए शहर के एनएच 80 मुख्य सड़क के दोनों छोर पर प्रवेश द्वार साइनेज बोर्ड लगाने का भी नर्णिय लिया गया। इसके अलावे विभन्नि वार्ड में नाली सफाई मरम्मती, कुंआ का जीणोद्धार सहित अन्य विकास योजना को अमली जामा पहनाने के लिए स्वीकृति का नर्णिय लिया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के अनुपस्थिति आयोजित बैठक में सशक्त समिति के सभी पार्षद सदस्य शामिल थे। लगभग सभी साधारण बोर्ड व सशक्त समिति की बैठक की तरह ही गुरुवार को भी बैठक के दौरान उपसभापति व सभापति के बीच योजना की सहमति व असहमति को लेकर नोकझोक नोक-झोंक हुई। उपसभापति शिवशंकर राम ने मिथिला पेंटिंग के भुगतान की स्वीकृति पर सहमति जताते हुए हाईकोर्ट के नर्णिय को चैलेंज करते हुए याचिका के नर्णिय तक भुगतान को यथावत रखने की बात कही। एमआरएफ केंद्र एवं कंपोस्ट पिट के लिए चार एकड़ जमीन लीज पर लेने, निविदा को जल्द से जल्द खोलकर इकरारनामा, नगर परिषद क्षेत्र में भवन का नक्शा स्वीकृत करने में भूमि विकास शुल्क नहीं लेने, वार्ड संख्या एक राजौना चौकी दुर्गा मंदिर स्थित कुंआ मरम्मत, वार्ड संख्या 20 महादलित टोला स्थित पूर्व नर्मिति शौचालय कार्य को पूरा कराने, डप्टिी सीएम आवास के निकट नाली नर्मिाण, जज कॉलोनी के पूरब मट्टिी भरने, संविदाकर्मी कार्यानंद प्रसाद को प्रतिदिन 700 की दर से मजदूरी एवं अंकिता कुमारी डाटा ऑपरेटर की मासिक वेतन में 2000 की बढ़ोतरी का नर्णिय लिया गया। मौके पर प्रधान लिपिक अवध कुमार, वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल, सुनैना देवी एवं शबनम बानो मौजूद थी।
अनुकंपा का लाभ देने के लिए मार्गदर्शन का इंतजार: सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में तैनात तीन कर्मी जिनकी मौत हो गई उनके परिजन को दोहरी अनुकंपा के लाभ देने के लिए नगर एवं आवास विभाग के मार्गदर्शन के मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही करने का नर्णिय लिया गया। पटना हाई कोर्ट के नर्णिय के आलोक में मिथिला पेंटिंग के बकाया भुगतान करने का नर्णिय लिया गया। नगर परिषद में संचालित सफाई सहित अन्य वाहन की सफाई के लिए मशीन खरीदने का नर्णिय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।