कालेज में मनाया गया आंबेडकर पखवाड़ा
Pilibhit News - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत डॉ. अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर के...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जंयती पखवाड़ा के तहत डॉ अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बीसलपुर के राजकीय डिग्री कालेज में इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ एवं एनएसएस तीनो यूनिट के स्वयंसेवी एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार, डॉ. विकास प्रधान, डॉ.सुनील, डॉ. महेंद्र पाल, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. जगदम्बा कुमार ने डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन चरित्र से जुड़ी कई महत्पूर्ण जानकारियां दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।