Power Outage in Rajendranagar Technical Fault Causes Night of Darkness आज इन इलाकों में होगा काम, आज इन इलाकों में रहेगा शटडाउन लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग बनी मुसीबत, बिजली रही गुल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPower Outage in Rajendranagar Technical Fault Causes Night of Darkness

आज इन इलाकों में होगा काम, आज इन इलाकों में रहेगा शटडाउन लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग बनी मुसीबत, बिजली रही गुल

Bareily News - राजेंद्रनगर के साईं इन्क्लेव फीडर में बुधवार रात तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल रही। सुबह 4:30 बजे सप्लाई शुरू हुई। गुरुवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग के कारण बिजली की दिक्कतें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 25 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
आज इन इलाकों में होगा काम, आज इन इलाकों में रहेगा शटडाउन लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग बनी मुसीबत, बिजली रही गुल

राजेंद्रनगर के साईं इन्क्लेव फीडर में बुधवार की रात तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते पूरी रात बिजली गुल रही। सुबह करीब साढ़े चार बजे सप्लाई शुरू हुई। गुरुवार को भी लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग उपभोक्ताओं के लिये मुसीबत बन गई। पूरे दिन कई क्षेत्रों में बिजली ने लुकाछिपी का खेल खेला। गर्मी में लोग परेशान होते रहे। कुतुबखाना सब स्टेशन के शास्त्री मार्केट इलाके में गुरुवार की शाम को बिजली का संकट छा गया। काफी देर में सप्लाई ठीक हुई। नगर निगम के पास ट्रांसफार्मर के ऊपर से निकल रही 11 हजार की लाइन में आग लग गई। इससे बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ा। सिविल लाइंस-2 सबस्टेशन की रेलवे चौपला कॉलोनी में 11 केवी का फ्यूज उड़ जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। सीबीगंज सबस्टेशन के सर्वोदयनगर कॉलोनी में वोल्टेज अधिक आने की समस्या रही। राजेंद्रनगर के साईं इन्क्लेव फीडर में बुधवार की रात करीब 12 बजे कोई तकनीकी खराबी आ गई। जिसे उस क्षेत्र में करीब साढ़े चार घंटे सप्लाई ठप रही। पूरी रात लोगों को परेशान होना पड़ा। इन्वर्टर भी ठप हो गए। सुबह 4:30 बजे फाल्ट ठीक हुआ तो सप्लाई सुचारू हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।