New Stop for Lokmanya Tilak Terminal Express at Parasnath Station Benefits Thousands अब पारसनाथ स्टेशन पर रुकेगी साप्ताहिक ट्रेन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsNew Stop for Lokmanya Tilak Terminal Express at Parasnath Station Benefits Thousands

अब पारसनाथ स्टेशन पर रुकेगी साप्ताहिक ट्रेन

डुमरी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर रांची से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन अब पारसनाथ स्टेशन पर रुकेगी। इससे डुमरी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी, जो पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 25 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
अब पारसनाथ स्टेशन पर रुकेगी साप्ताहिक ट्रेन

डुमरी, प्रतिनिधि। रांची से मुंबई जानेवाली साप्ताहिक लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन अब पारसनाथ स्टेशन पर रुकेगी। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर रेल विभाग ने यह निर्णय लिया है। यह जानकारी भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस ठहराव के लिए वे और जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी दोनों नेता लगातार क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से मांग करते रहे हैं। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के हजारों लोग काम के लिए मुंबई जाते हैं। अब तक उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए गोमो जाना पड़ता था। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। अब पारसनाथ में ठहराव मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। ट्रेन के ठहराव से टैक्सी और मैक्सी चालकों की आमदनी भी बढ़ेगी। भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार और जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।