राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जनप्रतिनिधियों को मिली जागरूकता की सौगात
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में

चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीआरओ अवनीश कुमार ने की। इसमें पंचायत कर्मियों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के दर्जनों जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायतों की भूमिका, उनके दायित्व, और प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रस्तुतियों के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का आधार है। इस अवसर पर बीपीआरओ ने कहा कि,पंचायती राज विभाग सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में एक सेतु की तरह कार्य करता है। उन्होंने बताया कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नल-जल योजना आदि का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों के माध्यम से ही संभव हो पाता है। कार्यक्रम में पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, मुखिया, और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने इस अवसर पर पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें बीपीआरओ ने सभी प्रतिभागियों को जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसी कार्यशालाएं समय-समय पर आयोजित की जाती रहेंगी ताकि ग्राम स्तर पर शासन की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि भैरोमरीक, पंचायत सचिव कल्याण सिंह, सुमन सागर, रणधीर कुमार सिंह, अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।