Student Fakes UPSC Success Disappears After Exposure एडमिट कार्ड में किया फर्जीवाड़ा, पोल खुली तो छात्रा हुई गायब, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsStudent Fakes UPSC Success Disappears After Exposure

एडमिट कार्ड में किया फर्जीवाड़ा, पोल खुली तो छात्रा हुई गायब

Bareily News - सिविल सेवा परीक्षा पास करने का झूठा दावा करने वाली सरवन कुमारी नाम की छात्रा की पोल खुलने पर वह गायब हो गई है। उसने गलत एडमिट कार्ड का इस्तेमाल कर 145वीं रैंक हासिल करने का दावा किया था। पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 25 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
एडमिट कार्ड में किया फर्जीवाड़ा, पोल खुली तो छात्रा हुई गायब

सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने की अफवाह फैलाकर बधाई बटोरने वाली छात्रा पोल खुलने पर गायब हो गई है। गुरुवार को पुलिस ने उसे थाने बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंची। घर से भी वह पूरे दिन नदारद रही। मंगलवार को जारी यूपीएससी के रिजल्ट में रुद्रपुर गांव के किसान ओमकार मौर्य की बेटी सरवन कुमारी ने अपना नाम सृष्टि बताकर 145वीं रैंक हासिल करने का दावा किया था। तमाम लोगों ने बधाइयां देकर उन लोगों के साथ खुशी मनाई थी। दिन भर बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा रहा और सोशल मीडिया पर भी खूब शुभकामनाएं मिलीं। मगर बुधवार को छात्रा की पोल खुल गई, पता चला कि जिस एडमिट कार्ड को उसने अपना बता कर बधाइयां स्वीकार कीं, वह उसका नहीं है। उसने एडमिट कार्ड को एडिट कर अपना फोटो और रोल नंबर, पता आदि बदल दिया। पोल खुलने पर उसने थाना भमोरा में एक प्रार्थनापत्र दिया और बताया कि वह गांव में पंचायत सहायक के पद पर नौकरी कर रही है। उसने यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं की है। जो एडमिट कार्ड मिला वह उसका नहीं है, उस पर अंकित रोल नंबर से उसका कोई मतलब नहीं है, उसने तो 2024 में परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ। उसका नाम सरवन कुमारी है। युवती के पिता ओमकार सिंह मौर्य ने बताया कि उनकी भी भारी कमी हो गई है, उन्हें उसी समय बेटी से जांच कराने की बात कहनी चाहिए थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।