घर से भागे, परिवार के दबाव में में जुदा हुए-अब दे दी जान
Gorakhpur News - कौड़िया के विश्वनाथ और युवती के बीच पढ़ाई के दौरान प्रेम संबंध हुआ। परिवार वालों के विरोध के कारण दोनों ने आत्महत्या का फैसला किया। विश्वनाथ ने तीन दिन तक सल्फास की डिब्बी रखी और अंततः चिउटहा पुल के...

जंगल कौड़िया/चिलुआताल। कैम्पियरगंज इलाके के अगल-बगल के गांव के रहने वाले युवक विश्वनाथ सिंह और युवती के बीच पढ़ाई के दौरान ही प्रेम संबंध बन गया था। जब यह सार्वजनिक हुआ, तब दोनों घर से भाग गए। युवती के परिवारीजनों ने थाने में शिकायत कर दी। दोनों की अलग-अलग बिरादरी के होने से उनकी शादी को परिवारीजन तैयार नहीं थे लिहाजा यह तय हुआ कि विश्वनाथ अब युवती से कभी नहीं मिलेगा, वरना मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। समझौते के बाद युवक के घरवालों ने उसे दिल्ली भेज दिया वहां जाकर वह मेडिकल क्षेत्र में वार्ड ब्वाय का काम करने लगा। वहीं लड़की के घरवालों ने उसकी आनन-फानन में सहजनवां इलाके में एक सब्जी विक्रेता से शादी करा दी। लेकिन यह रिश्ता 15 दिन से ज्यादा नहीं चला। युवती अपने पति को छोड़कर मायके आ गई। इधर दिल्ली गया युवक भी बातचीत करता रहा। तीन महीने पहले वह घर लौट आया। दोनों एक बार फिर मिलने-जुलने लगे। दूसरी तरफ परिवारीजनों ने लड़की की दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी। जब दोनों को यह खबर हुई तब उन लोगों ने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया।
हालांकि इससे पहले युवक ने अपने परिवारीजनों को इसकी जानकारी दी। अपने जेब से सल्फास की डिब्बी दिखाकर बताया कि अब जहर खा लेगा, लेकिन परिवारीजन उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे। उधर, युवती भी घर से निकल आई थी। उसकी मां तलाश कर रही थी। दोनों को लग रहा था कि एक बार फिर थान- पुलिस पर मामला जाएगा और उनकी बात नहीं सुनी जाएगी लिहाजा साथ जी न सके तो साथ मरने का फैसला कर लिया और दोनो ने एक साथ मानीराम के चिऊटहा पुल के पास बंधे के किनारे बुधवार की रात में किसी समय सल्फास खा लिया।
तीन दिन से जहर लेकर घूम रहा था विश्वनाथ
मेडिकल फील्ड में वार्ड बॉय का काम करने वाला विश्वनाथ तीन दिन से जेब में सल्फास की डिब्बी लेकर घूम रहा था। भाई ने बताया कि विश्वनाथ तीन-चार दिन से आत्महत्या करने की बात कहता था लेकिन उन लोगों को नहीं लग रहा था कि वह ऐसा करेगा। मंगलवार को स्कूटी लेकर घर से निकला। शाम को कहा कि कुछ देर बाद आ रहा हूं, उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। बुधवार को भी बात हुई तो कुछ देर में घर आने के लिए कहा था लेकिन गुरुवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिली। भाई ने बताया कि चार साल से युवती का उसके भाई से सम्पर्क था। पुलिस में जब मामला पहुंचा तब भाई को हमलोगों ने दिल्ली भेज दिया था। युवती की शादी कहीं और हो चुकी थी, लेकिन वह पति से तलाक लेकर गोरखपुर में ही कहीं रह रही थी। तीन महीने पहले भाई दिल्ली से आया था लेकिन यह नहीं पता था कि दोनों एक फिर सम्पर्क में आ गए हैं।
युवक-युवती की विसरा जांच से सुलझेगी मौत की गुत्थी
युवक और युवती की मौत की गुत्थी विसरा जांच से सुलझेगी। पीएम कर रहे डॉक्टरों को दोनों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। दोनों के जहर खाने की वजह से जांच के लिए उनका विसरा सुरक्षित किया गया है। विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पिता और बड़े भाई करते हैं किसानी
लालमोहन सिंह के चार बच्चों में विश्वनाथ सबसे छोटा था। पिता खेती-किसानी करते हैं। बड़ा भाई बृजेश कोई काम करता है। जबकि दो बहनों की शादी हो गई है। विश्वनाथ की शादी परिवार के लोग करना चाहते थे लेकिन प्रेम प्रसंग की वजह से वह शादी को तैयार नहीं था।
मौका-ए वारदात का हाल
युवती के शरीर पर सफेद धारीदार कुर्ती तथा पैर में सैंडल था। वहीं पास में सल्फास की दो डिब्बी थी, पानी की बोतल और रंगीन दुपट्टा मिला। बादामी रंग का बड़ा हैंड बैग पड़ा था। कुछ दूरी पर युवक का शव था, उसके शरीर पर भूरे रंग का अंडरवियर और गमछा था। बगल में बादामी रंग का शर्ट और आसमानी रंग का जींस पैण्ट पड़ा था। दोनों शवों के बीच स्कूटी थी। स्कूटी विश्वनाथ ने अयोध्या से खरीदी थी।
तो दोनों ने खाई थी सल्फास की 17 गोली
मौके से सल्फास की दो डिब्बी मिलीं। उसमें तीन गोलियां बची थीं। बताया जा रहा है कि एक डिब्बी में दस गोली होती है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने 17 गोली निगल ली थी।
मां की तहरीर पर विश्वनाथ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा
कैम्पियरगंज पुलिस ने तीन दिन से घर से लापता युवती के मामले में उसकी मां की तहरीर पर गुरुवार को आरोपी विश्वनाथ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि युवती की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने पहले आनन-फानन में केस दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।