Bride Murdered Over Dowry Husband Arrested in Araria अररिया : दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBride Murdered Over Dowry Husband Arrested in Araria

अररिया : दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

अररिया के हड़ियाबाड़ा में दहेज के लिए एक नवविवाहिता हमीदा परवीन की गला घोटकर हत्या कर दी गई। पति ने दहेज नहीं लाने पर उसे मार डाला। मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते थे। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 25 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

अररिया,निज संवाददाता। दहेज के लिए एक नवविवाहिता की गला घोट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना जिले के अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हड़िया पंचायत के हड़ियाबाड़ा वार्ड संख्या 10 की है। दरअसल बुधवार की रात हड़ियाबाड़ा गांव के वार्ड संख्या 10 में पति ने मायके से दोबारा दहेज नहीं लाने पर अपनी नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मायके वालों को अहले सुबह फोन कर बताया कि उनकी बेटी रात में शौच करने बाहर गई थी और शौच के दौरान डर गई और डर के कारण उनकी मौत हो गई है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते रहते थे। मृतका पंचायत के बारा वार्ड संख्या 10 के अली हसन उर्फ कारू ने अपनी पत्नी 18 वर्षीय हमीदा परवीन थी। घटना की सूचना के बाद मायके वाले जब घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि हमीदा के शरीर व गले पर चोट की कई निशान है। शव घर के बरामदे पर पड़ा हुआ है, लेकिन ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गया था। हमीदा की मौत की बात आस पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और शव को देखने के लिए गांव के लोगों की काफी भीड़ लग गयी। सूचना के बाद अररिया आरएस पुलिस दल बल के साथ हड़ियाबाड़ा पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की तहकीकात में जुट गई। जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम को बुलाया गया। हमीदा के परिजनों ने बताया कि पति अली हसन उर्फ कारू व ससुर मो सबुल के खिलाफ हत्या करने का खिलाफ आरएस थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।इधर अररिया आरएस थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी पति आरोपी पति अली हसन उर्फ कारू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के ससुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।