कांधला प्रेस क्लब द्वारा पहलगाम के मृतको को दी गई श्रद्धांजलि
Shamli News - गुरुवार को कांधला प्रेस क्लब में पत्रकारों की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा कि यह हमला मानवता पर है। सभी ने...

गुरुवार को कांधला प्रेस क्लब में कार्यालय पर पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांधला प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा है की यह हमला, निर्दोषों की हत्याएं, मानवता की नहीं है ये देश के स्वाभिमान पर हमला है। इस हमले के विरोध में पूरा समाज एक जुट है, यह भारत की फलती फूलती संस्कृति पर एक हमला है। दुश्मन राष्ट्र नहीं चाहता कि भारत में लोग आपस में मिलजुल कर रहें। एक सूत्र में रहें। दुश्मनों की यह कोशिश हमेशा नाकाम रहेगी। आतंकियों द्वारा हमले में जवान गंवाने वाले परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम इस क्रूर नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
हम देश के प्रधानमंत्री व सेना से मांग करते हैं इन आतंकियों को व इनके पनाहगारों को ऐसा सबक सिखाएं कि दुश्मन कभी सर ना उठा सके!!
इस संदर्भ में एक ज्ञापन कांधला थानाध्यक्ष को सौंपा जाएगा जो देश के महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। कांधला प्रेस क्लब के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल जी ने कहा है कि हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस बयान की प्रशंसा करते हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि आतंकियों को कल्पना से भी परे सजा मिलेगी। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी।अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।। श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सभी ने 2 मिनट के लिए मौन धारण करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की की दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बैठक में कांधला पवन जैन, देवेंद्र जैन, तनुज कुमार, भीम सैनी, डॉ रणवीर सिंह, गौरव जैन, इलियास जंग, सुनील राणा, नासिर अली, मेहरबान खान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।