अभाविप ने किया आतंकवाद का पुतला दहन
Shamli News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने वीवी पीजी कालेज से पैदल मार्च निकालते हुए धीमानपुरा फाटक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर रोष व्यक्त किया और...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने गुरूवार को शहर के वीवी पीजी कालेज से पैदल मार्च निकालते हुए शहर के धीमानपुरा फाटक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। उन्होने भारत सरकार से खून का बदला खून से लिए जाने की मांग की है। गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना पर रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होने शहर के वीवी पीजी कालेज के गेट से आतंकवाद का पुतला हाथ मंे लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होने पैदल मार्च निकालते हुए शहर के धीमानुपरा फाटक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया और सरकार से खून का बदला खून से लिए जाने की मांग की। इस अवसर पर जिला संयोजक आकाश भारती, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक वैभव, हनी संगल, वंश वर्मा, वंश राजपूत, प्रिंस पंवार, वंश प्रजापति, वंश राजपूत, वंश बाबरा, विष्णु शर्मा, विशाल रणावत, कार्तिक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।