आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Shamli News - रॉक गोल्ड एकेडमी में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और...

शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी में आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें उन्होंने मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और अपने शब्दों के माध्यम से शहीदों के बलिदान को नमन किया। प्रधानचार्या अनीता सिवाच ने अपने संबोधन में कहा हम उन सभी वीरों को नमन करते हैं जिन्होंने देश और समाज की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने इस असेंबली में भाग लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।