विशाखा का चयन होने पर हर्ष
Saharanpur News - ताहरपुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री और किसान की बेटी कुमारी विशाखा लोबरा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। उसके चयन पर प्रगतिशील अनुसूचित जाति ग्राम प्रधान एसोसिएशन ने शुभकामनाएं दी। विशाखा के...

बेहट तहसील बेहट क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और किसान की बेटी ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयन होने पर प्रगतिशील अनुसूचित जाति ग्राम प्रधान एसोसिएशन ने गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी।
गांव ताहरपुर निवासी किसान सतीश कुमार की पुत्री कुमारी विशाखा लोबरा का संघ लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार सहगल एडवोकेट ने कहा कि बहुत ही मध्यम परिवार से होने पर भी विशाखा के माता-पिता के हौंसले को नमन करते है और विशाखा की माता आंगनबाड़ी कार्यकत्री और पिता मजदूर किसान हैं। ऐसे परिवार से निकलकर कठिन परीक्षा देकर देश की सर्वोच्च सेवा में अपना योगदान देने के लिए शुभकामनायें दी और बिटिया को हमेशा सच के साथ खड़े होकर राष्ट्र की सेवा करने के लिए आशीर्वाद दिया। उपाध्यक्ष जोगेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सूरत सिंह प्रधान, पवन प्रधान, सुरेश प्रधान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।