Muzaffarpur Appointment Letters Issued to Families of SC Victims Under SC ST Act एससी वर्ग के चार मृतकों के आश्रितों को डीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Appointment Letters Issued to Families of SC Victims Under SC ST Act

एससी वर्ग के चार मृतकों के आश्रितों को डीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा

मुजफ्फरपुर में, डीमए सुब्रत कुमार सेन ने एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत चार मृतकों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इन्हें समाहरणालय में परिचारी के पद पर नियुक्त किया गया। यह निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
एससी वर्ग के चार मृतकों के आश्रितों को डीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीमए सुब्रत कुमार सेन ने एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एससी वर्ग के चार मृतकों के आश्रितों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र सौंपा। इन सभी को समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों में परिचारी के पद पर नियुक्त किया गया। इसके पहले जिला अनुकंपा समिति ने इनको योजना का लाभ देने के लिए अपनी सहमति प्रदान की थी। इस समिति के डीएम पदेन अध्यक्ष होते हैं।

इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रंजना भारती, गुजरी देवी, रीना देवी और कांती देवी को योजना का लाभ दिया गया। इसका निर्णय इनके पति की हत्या किए जाने के मामले में न्यायालय में आरोप गठन के बाद लिया गया। इन चारों महिलाओं को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत लाभ दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत छूटे परिवारों को सरकारी योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को नियमित रूप से शिविर का आयोजन करने को कहा। बताया कि अभियान के तहत हर टोला-हर परिवार-हर सेवा के तहत सरकार के 22 विभागों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को नियुक्त किया जाना है। इसके लिए डीएम के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर सरकारी लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। अबतक 178 महादलित टोलों में कैंप लगाया गया है तथा 20,000 परिवारों को सर्वेक्षित कर 22 सरकारी सेवाओं से आच्छादित करने का प्रयास किया गया है। आगामी 26 अप्रैल को 169 महादलित टोलों में कैंप लगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।