मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या सात निवासी दीपक कुमार उर्फ बंगाली को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया। दो दिन पहले मदन कुमार सिंह और उनके पुत्र के साथ मारपीट के मामले में दीपक का नाम था। पीड़ित ने...

बड़हिया। नगर परिषद के वार्ड संख्या सात निवासी दीपक कुमार उर्फ बंगाली को पुलिस बल द्वारा बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया की दो दिन पूर्व मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। ज्ञात हो की दो दिन पूर्व वार्ड संख्या सात के ही निवासी मदन कुमार सिंह एवं उनके पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था। जिसको लेकर पीड़ित द्वारा पांच ज्ञात एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराते हुए जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।