गोराडीह में बिजली आपूर्ति की स्थिति दायनीय
गोराडीह, संवाददाता। गोराडीह में गुरुवार को दिनभर बिजली की स्थिति खराब रही। जिससे भीषण गर्मी

गोराडीह में गुरुवार को दिनभर बिजली की स्थिति खराब रही। जिससे भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से गोराडीह में दिनभर बिजली के लुखाछुपी का खेल चलता रहा। ऊपर से तपती धूप और भयंकर गर्मी और बिजली नहीं रहने से जीना बेहाल हो रहा है। गोराडीह के राजमजीवन मंडल, पिन्टु यादव ने बताया कि पहले करीब 23 घंटे बिजली रहती थी लेकिन जब से गर्मी बढ़ी है 24 घंटे में मुश्किल से 11 घंटे ही बिजली रहती है। लोगों ने मांग की है कि बिजली की स्थिति में सुधार की जाए। मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।